नवांकुर संस्था नवयुवक ग्राम विकास समिति झाडबीडा ने किया वनवासी क्षेत्र में वस्त्र वितरण
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
टिमरनी। आज रहटगांव क्षेत्र के वन ग्राम ग्राम आम्बा एवं बोथी में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से संबद्ध नवयुवक ग्राम विकास समिति झाडबीड़ा के द्वारा वनवासी क्षेत्र में वस्त्र वितरण का कार्य किया गया बस्त्र वितरण में बच्चों को जैकेट एवं पैंट तथा ऊनी बस्त्र वितरित किए गए।
वस्त्र वितरण मे जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक अनुपम भारद्वाज, नवांकुर संस्था सेक्टर प्रभारी राजेंद्र कलम,मेंटर रविकांत संसारी, सुकनी नगर प्रस्फुटन समिति टिमरनी के अध्यक्ष प्रवीण चौरसिया एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बोथी के रामबक्स, सचिव रामविलास पांसे, शिवप्रसाद ,हीरामन,राजकुमार, विजय,सुनील, अमरदास,जगदीश आदि उपस्थित रहे। सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट