MP पटवारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बाघेल पहुंचे हरदा, पटवारियों ने किया स्वागत

MP पटवारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बाघेल पहुंचे हरदा, पटवारियों ने किया स्वागत

 लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बाघेल आज हरदा पहुंचे, इस दौरान जिले के पटवारियों द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर जिले के युवा पटवारियों ने चार हजार एग्री स्टैक भत्ते के लिए धन्यवाद देते हुए अपने हड़ताल अवधि के वेतन एवं गृहजिले ट्रांसफर की मांग रखी।

1708682527 picsay

उक्त जानकारी देते हुए पटवारी संघ के जिला सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बाघेल का एक दिवसीय प्रवास पर आज हरदा आगमन हुआ । स्थानीय होटल राजहंस पर जिले के पटवारियों द्वारा प्रदेशाध्यक्ष श्री बाघेल का गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया । इस दौरान पटवारी संवर्ग की समस्याओं ओर अन्य गतिविधि को लेकर चर्चा की गई । श्री बाघेल ने चार हजार रूपए एग्री स्टैक भत्ते पर इसे सभी साथियों कि मेहनत का प्रतिफल बताते हुए कहा कि हड़ताल अवधि कै वेतन के लिए भी प्रयास लगातार किये जा रहे है शीघ्र ही वो भी मिलेगा ।

इस दौरान पटवारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन, जिलाध्यक्ष अनुराग करोलिया, अशोक मालवीय, फूलसिंह उईके, जितेन्द्र दुबे, योगेश बैरागी, अवनीश शुक्ला, सुभाष मर्सकोले, संदीप भायरे, सुनील गौर, मनीष कुशवाह आदि उपस्थित रहे ।

IMG 20240223 WA0077

Scroll to Top