पशु क्रूरता के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पशु क्रूरता के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

GIRFTAR 01064555 1639401630 1639401630


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। पशु क्रूरता के दो आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक अभिवन चौकसे ने बताया कि फरियादी धीरज उर्फ धीरू जाट ने 25 फरवरी को रिपोर्ट की कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गाय को खेत से चोरी कर अजनाल नदी के किनारे ले जाकर क्रूरता पूर्वक मार दिया, जिस पर थाना हरदा में अपराध क्रमांक 110/24 धारा 379, 429 भादवि 4/9 म.प्र. गौ वंश प्रतिषेध अधिनियम, 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

1 20231004 180633 0000

पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने बताया कि अज्ञात आरोपी की पतारसी के दौरान थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपी फाहद उर्फ फरीद पिता फारूक उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्र. 29 फाइल वार्ड हरदा को 27 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जिसने पुलिस रिमाण्ड पर घटना को अपने चार अन्य साथियों इरफान पिता रमजान खान, बिलाल पिता रऊफ कुरैशी, कलीम निवासी बिरजाखेड़ी एवं मुज्जा निवासी ईमलीपुरा के साथ मिलकर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया। आरोपियों में से इरफान पिता रमजान खान उम्र 28 साल निवासी ईमलीपुरा हरदा व बिलाल पिता रऊफ कुरैशी उम्र 20 साल निवासी आबकारी ऑफिस के पीछे कुलहरदा को 28 फरवरी को घटना में प्रयुक्त दो वाहन स्कूटी एवं मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि 2 आरोपी घटना दिनांक से फरार है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेशन किया जाएगा।

Scroll to Top