सरपंच 20 हजार रुपए रिश्वत लेता गिरफ्तार

IMG 20241010 082224


भोपाल। भ्रष्टाचार इस कदर फैल गया है कि जिसे मौका मिलता है वो इसको करने के लिए तत्पर रहता है । ताजा मामले में लोकायुक्त टीम, भोपाल ने सरपंच को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सरपंच द्वारा एन ओ सी कै लिए 
ठेकेदार से एक लाख रुपये की मांग की थी जिसकी पहली किश्त बीस हज़ार रुपए लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ लिया । ग्राम पंचायत कलुआ थाना बिलखिरिया के अंतर्गत नल जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण किया गया। इसका एनओसी जारी करने के लिए बिलखिरिया सरपंच सुरेश परमार ने ठेकेदार से एक लाख की रिश्वत मांगी। आवेदक सतीश ठाकुर ने जिसकी लिखित शिकायत लोकायुक्त एसपी भोपाल संभाग से की गई। सत्यापन के बाद ट्रैपकर्ता अधिकारी नीलम पटवा के नेतृत्व में सरपंच सुरेश परमार को पहली किश्त 20 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

Scroll to Top