अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ममता सरकार का फूका पुतला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ममता सरकार का फूका पुतला

IMG 20240312 WA0055


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष अरविंद गुर्जर ने बताया कि #Sandeshkhali में TMC सरकार द्वारा महिलाओं के ऊपर किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ न्याय की मांग कर रहे निहत्थे विद्यार्थियों को बंगाल पुलिस के द्वारा निर्ममता से किए गए लाठीचार्ज को लेकर अभाविप  टिमरनी इकाई के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला दहन करके इस तानाशाही रवैये के खिलाफ विरोध किया। इस दौरान हरिओम राजपूत, सुधन मानकर, हर्षित राजपुत,राज, वरुण मालवीय, मयूर बोरसे,करण कुशवाह शैलेश मेहरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

IMG 20240311 WA0033

Scroll to Top