कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 2 अप्रैल तक घोष विक्रय बंद रहेगा, किसान फसल विक्रय के लिए नहीं लावें

कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 2 अप्रैल तक घोष विक्रय बंद रहेगा, किसान फसल विक्रय के लिए नहीं लावें

1711466213 picsay


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। 28 मार्च से 2 अप्रैल तक कृषि उपज मण्डी प्रांगण हरदा में घोष विक्रय बंद रहेगा उक्त जानकारी सचिव कृषि उपज मण्डी समिति हरदा ने देते हुए बताया कि 28 मार्च लेखा बंदी, 29 मार्च को गुड फ्रायडे, 30 मार्च को रंगपंचमी, 31 मार्च को रविवार, 1 अप्रैल को बैंक क्लोजिंग तथा 2 अप्रैल को नववर्ष मुहुर्त नहीं होने के कारण मण्डी प्रांगण हरदा में कृषि उपजों का घोष विक्रय बंद रहेगा। उन्होने किसानों से अनुरोध किया है कि वे 28 मार्च से 2 तक अपनी कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विक्रय के लिये नहीं लावें। उन्होने बताया कि 3 अप्रैल को शुभ मुहुर्त 11 बजे से नीलामी कार्य प्रारम्भ होगा।

IMG 20231013 121309


Scroll to Top