4 फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए घोषित किया ईनाम पुलिस अधीक्षक ने

4 फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए घोषित किया ईनाम पुलिस अधीक्षक ने

05 06 2022 crime news 22774714


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। फरार वारंटियो की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम सक्रिय हो गई है । पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने थाना रहटगांव के आपराधिक प्रकरणों में फरार 4 वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु 2-2 हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की है। उन्होने बताया कि इन फरार वारंटियों में जमील खां पिता निजाम खां उम्र 40 साल निवासी रहटी जिला सिहोर, किशोर कोरकू पिता सुखराम उर्फ केडे कोरकू उम्र 47 साल निवासी ग्राम दूधकच्छ थाना रहटगांव तथा नरेन्द्र कुमार पिता नरसिंह दास बैरागी निवासी म.नं. 20 महाराजपुरा थाना आधारताल जिला जबलपुर शामिल है।  

IMG 20240209 WA0027

पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने बताया कि जो कोई व्यक्ति फरार वारंटियों को गिरफ्तार करेगा/करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर वारंटियों की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को प्रत्येक वारंटी के लिये 2 हजार रूपये ईनाम की राशि से पुरूस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा का मान्य होगा।

Scroll to Top