मतदाता जागरूकता के लिए महिला क्रिकेट मैच संपन्न
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले में इन दिनों मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार शाम को स्थानीय नेहरू स्टेडियम में इवीएम इलेवन टीम व वीवीपेट इलेवन महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच आयोजित किया गया। मैच में इवीएम इलेवन टीम विजेता रही। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी से मतदान की अपील करते हुए कहा कि आप स्वयं भी मतदान करें और अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करें। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार उपस्थित थे।