भाजपा युवा मोर्चा मण्डल टिमरनी ने मनाया नवमतदाता स्वागत दिवस
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। युवा मोर्चा द्वारा हरदा जिले के 8 मंडल में नवमतदाता स्वागत कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा मण्डल टिमरनी ने नवमतदाता स्वागत दिवस मनाया गया। मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मौर्य के नेत्तृत्व में मण्डल के ग्राम नौसर, काथड़ी, नयागांव, धौलपुर, गाड़ामोड़, करताना, भवरास सहित सभी गांवों में नवमतदाता का तिलक लगाकर और भाजपा के अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया साथ ही आगामी 7तारीख को मतदान के दिन भाजपा को अपना वोट देकर प्रचंड मतों से विजयी बनाये आव्हान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विद्यायक संजय शाह, नर्मदापुरम जिले से संभु सिंह भाटी,भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत गीते,सुष्मिता राजपूत,अखिलेश बाँके,गोलू पटेल,लालु जादम,अशोक यादव,खुमान राजपूत,सौरभ नायर,प्रमोद पटेल,मनोज राजपूत,सहित सभी जेष्ठ,श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं अधिक संख्या में सभी नवमतदाता और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।