कलेक्टर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने किया दूरस्थ क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण

कलेक्टर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने किया दूरस्थ क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण

IMG 20240504 WA0146


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। आगामी 7 मई को हरदा जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान होगा । इससे पूर्व मतदान के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे और जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया के साथ टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। 

IMG 20240504 WA0029

इस दौरान उन्होंने ग्राम बोरपानी, जूनापानी, रातामाटी व बिटिया का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप बनवाने, मतदाताओं के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था, मतदाताओं को धूप से बचाव के लिए। मतदान केंद्रों के बाहर शेड की व्यवस्था के लिए उपस्थित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और संबंधित गांव के पंचायत सचिव को निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों में 6 मई को आने वाले मतदान दलों के लिए भोजन और रात्रि विश्राम के लिए बेहतर व्यवस्था करें, जिससे कि मतदान दलों को कोई परेशानी ना हो।

Scroll to Top