MP में भाजपा को करारा झटका, सांसद अजय प्रताप ने पार्टी से दिया इस्तीफा
निर्दलीय उतरेंगे लोकसभा चुनाव मैदान में?
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल । मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है| दरअसल भाजपा के वरिष्ठ नेता और आरएसएस के करीबी माने जाने वाले अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है| दरअसल भाजपा ने लोकसभा सीट सीधी से डॉ राजेश मिश्रा को अपना प्रत्याशी घोषित किया तो राज्यसभा सदस्य रहे अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से ही इस्तीफा दे दिया है| टिकट नहीं मिलने से नाराज अजय प्रताप अब निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का मन बना चुके हैं|
गौरतलब है कि भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह सीधी लोकसभा सीट से दावेदारी कर चुके थे, ऐसे में भाजपा ने उन्हें टिकट न देते हुए सीधी लोकसभा सीट से डॉ राजेश मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है| गौरतलब है कि अजय सिंह 2018 में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य चुने गए थे| टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह ने जहां पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया वहीं उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रेषित कर दिया है|
भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय प्रताप अब सीधी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं| दरअसल इस्तीफा देने के फौरन बाद ही अजय प्रताप ने कहा, कि मेरे लिए राजनीति सेवा करने का माध्यम है, धन अर्जन करने का माध्यम नहीं है, यह अलग बात है कि अब परिस्थितियां ऐसी बन गई है कि मेरा भाजपा में रुकना ठीक नहीं है, इसलिए पार्टी से मैं अब इस्तीफा दे रहा हूं| इसके साथ ही अजय प्रताप ने कहा कि मैं जातिगत राजनीति में विश्वास नहीं करता हूं, लेकिन लोकतंत्र में सभी जातियों की भागीदारी हो इस पर मैं विश्वास करता हूं|