अनूठी पहल : स्याही लगी उंगली दिखाएं और 15 प्रतिशत डिस्काउंट पर खाना खायें

अनूठी पहल : स्याही लगी उंगली दिखाएं और 15 प्रतिशत डिस्काउंट पर खाना खायें

कलेक्टर के मतदान प्रतिशत बड़ाने चलाये जा रहे अभियानों  से प्रेरित होकर नगर के एक होटल राजहंस के संचालक ने की घोषणा

IMG 20240504 WA0029

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस बार कई प्रकार के नए तरीके अपनाए गए है। जिला कलेक्टर आदित्य सिंह के द्वारा मतदान प्रतिशत बड़ाने के चलाये जा रहे अभियानों  से प्रेरित होकर नगर के एक होटल एंड रेस्टोरेंट राजहंस के संचालक सार्थक जैन ने मतदान के बाद भोजन करने वालों को 15 प्रतिशत डिस्काउंट देने की घोषणा की है। इस योजना का होटल संचालक द्वारा बकायदा एक पोस्टर भी जारी किया गया है। होटल संचालक सार्थक जैन जो खुद एक युवा होकर नव मतदाता है ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 मई को मतदान के दिन उंगली में स्याही दिखाने पर भोजन करने पर 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

Scroll to Top