निर्वाचन दायित्वों का निर्वाहन गंभीरता से नहीं करने वाले दो कर्मचारी हुए सस्पेंड

निर्वाचन दायित्वों का निर्वाहन गंभीरता से नहीं करने वाले दो कर्मचारी हुए सस्पेंड 

orig 0521sasapaenda 1606258282


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

सागर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने नगर पालिक निगम के दो उपयंत्री राजकुमार साहू और आशिमा तिर्की को निलंबित किया है। लोकसभा निर्वाचन में विधानसभा क्षेत्र 041-सागर में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए राजकुमार साहू और आशिमा तिर्की को दिये गये निर्वाचन दायित्वों का निर्वाहन गंभीरता से नहीं किया गया जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हुई है। इसके चलते दोनों उपयंत्री को निलंबित कर दिया गया है। 

Scroll to Top