शहडोल में 15 साल की मासूम के साथ गैंगरेप करने वाले सभी पाँच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
शहडोल । शहडोल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गैंगरेप के पांचो आरोपी ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता 36 साल , साहिल कुरैशी पिता सहीद कुरैशी उम्र 22 वर्ष, कैलाश उर्फ मन्नू पनिका पिता राजू पनिका उम्र 29 वर्ष, मोह. समीम पिता मोह. अकरम उम्र 18 वर्ष, मोह. अफजल अंसारी पिता मोह. फारुख अंसारी उम्र 28 वर्ष सभी निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना कोतवाली शहडोल को गिरफ्तार कर लेने में पुलिस ने सफलता प्राप्त कर ली है वहीं घटना के अगले 10 घंटे के बाद आरोपियों के मकान भी पुलिस द्वारा जमीदोज किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।