कोविड टीकाकरण को समन्वित प्रयासों से एक महाअभियान का स्वरूप दें

कोविड टीकाकरण को समन्वित प्रयासों से एक महाअभियान का स्वरूप दें

टीकाकरण महाअभियान की सफलता के लिये बैठक का हुआ आयोजन

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा :आगामी 21 जून से प्रारंभ होने वाले कोविड टीकाकरण महाअभियान की सफलता के लिए गुरूवार को कलेक्‍टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा टीकाकरण माहाभियान को सफल बनाने हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्‍होने प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उच्च शिक्षा, नेहरू युवा केंद्र एवं जन अभियान परिषद को निर्देशित किया कि समन्वित प्रयासों से इसे एक महाअभियान का स्वरूप दें।

IMG 20210617 WA0066


बैठक में अभियान के स्वरूप, टीकाकरण केंद्रों, प्रेरकों की भूमिका, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लक्ष्यों आदि पर चर्चा की गई । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Scroll to Top