युवक की हत्या, सिर में मिले चोट के निशान

युवक की हत्या, सिर में मिले चोट के निशान

पत्नी ओर बच्चे सो रहा थे आगे वाले कमरे में

एसपी, एसडीओपी ने बाइक से मौके पर पहुंच किया मुआयना

IMG 20210618 104256


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा।  बीती रात शहर के खेड़ीपुरा मोहल्ले स्थित नई आबादी में एक 38 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मृतक युवक के सिर में चोट के निशान पाए गए हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, एसडीओपी श्रीमती हिमानी मिश्रा, सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। घटना स्थल पर चार पहिया वाहन नहीं पहुंचने के चलते SP श्री अग्रवाल और एसडीओपी श्रीमती मिश्रा बाइक की सवारी करते हुए मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खेड़ी पुरा मोहल्ला स्थित नई आबादी में आमिर हयाती नामक 38 वर्षीय युवक की देर रात हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि युवक है सिर में चोट के निशान मिले हैं। हत्या किस कारण से और किसने की इसकी जांच की

 जा रही है। श्री अग्रवाल ने बताया कि  सभी पहलुओं का वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन किया जा रहा है। इस हेतु एफएसएल और डॉग स्क्वाड को भी बुलवाया गया है जो अपने अपने स्तर से इसकी जांच करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार आमिर खंडवा जिले के बेटियां गांव का रहने वाला है। वह harda में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रह रहा था। पत्नी और बच्चे आगे कमरे में सो रहे थे वहीं आमिर दूसरे कमरे में सो रहा था। घटना की सूचना आमिर की पत्नी ने पुलिस को दी थी।

Scroll to Top