विधायक शाह ने किया वृक्षारोपण

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर विधायक शाह ने किया वृक्षारोपण

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनीक्षेत्रीय विधायक संजय शाह के द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर वन  ग्राम कायदा के सहकारी सोसायटी में वृक्षारोपण किया गया एवं इस दौरान सोसाइटी द्वारा क्षेत्र में खाद्य वितरण की जानकारी ली जाकर मौके पर मौजूद कृषको से चर्चा की गई।

IMG 20210703 WA0105

श्री शाह ने सोसाइटी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वन क्षेत्र में खाद्य की समस्या नहीं होना चाहिए शीघ्र ही सभी वन ग्रामों में खाद्य वितरण किया जाए अगर कोई समस्या आती है तो अवगत कराएं ताकि समस्या का निराकरण किया जावे । इस दौरान विधायक प्रतिनिधि हरिओम पटेल, भाजपा जिला मंत्री गया प्रसाद पांडे, रमेश कायदा, जगदीश काजले, संतराम पटेल, संतोष उईके, अरुण अवस्थी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Scroll to Top