राजपूत विकास परिषद संघठन की हुई बैठक, सम्मान कार्यक्रम हुआ आयोजित

राजपूत विकास परिषद संघठन की हुई बैठक, सम्मान कार्यक्रम हुआ आयोजित

लोकमतचक्र.कॉम।                    

टिमरनी : आज नगर की राजपूत धर्मशाला परिसर में राजपूत विकास संघठन की जिलास्तरीय बैठक आयोजित हुई। जिसमे संघठन के वरिष्ठ बन्धु गंगाविशन मुनीम, शिवनारायण साध, विजयसिंह सावनेर, शंकरसिंह राजपूत, मंगलसिंह राजपूत विशेष रूप से रहे मौजूद। बैठक कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण, दीपप्रज्वलन कर हुई।बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओ ने नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि विजयसिंह सावनेर एवं बीजेपी जिला संघठन में शामिल हुए कार्यकर्ताओ का स्वागत किया गया।

IMG 20210730 WA0066


बैठक को शिवनारायण साद, गंगाविशन मुनीम, शंकरसिंह राजपूत ,जगदीशसिंह सोलंकी,विजयसिंह सावनेर ने सम्बोधित किया। बैठक में संघठन के विस्तार,रुपरेखा सहित संघठन की रीति नीति, आगामी कार्यक्रमो,कार्यो एवं संघठन के उद्देश्य से अवगत कराते हुए विस्तृत चर्चा की गई। सभी ने एकराय हो इस सामाजिक संघठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान कोरोना काल मे दिवंगत हुए सामाजिक बंधुओं को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में संघठन के अध्यक्ष मंगल सिंह राजपूत,ओमप्रकाश राजपूत,सोहगसिंह राजपूत,निर्भयसिंह ठाकुर,काशीनाथ सावनेर,ओम सोलंकी,महेंद्र सिंह राजपूत,नर्मदाप्रसाद सावनेर,विजयसिंह पवार ,गणेश राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता सामाजिक बन्धु रहे मौजूद। कार्यक्रम का संचालन बद्रीनारायणसिंह राजपूत ने किया वहीं आभार रविशंकर सोलंकी ने माना।

Scroll to Top