श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिये परीक्षा 17 अगस्त को

श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिये परीक्षा 17 अगस्त को

परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, डाउनलोड कर प्राप्त करें

1628516121 picsay


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा 09 अगस्त 2021/ मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल व इन्दौर में संचालित श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिये परीक्षा प्रदेश के 34 जिला मुख्यालयों पर 17 अगस्त को आयोजित की जायेगी। इसके लिये प्रवेश पत्र श्रमोदय विद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड कर दिये गये है। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी shramodayvidyalay.mp.gov.in पर उपलब्ध है। श्रम निरीक्षक ने बताया कि हरदा जिले में 8 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। इस परीक्षा के विद्यार्थियों का परीक्षा केन्द्र एसएनजी हायर सेकेण्ड्री स्कूल होशंगाबाद में निर्धारित है। उन्होने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे 17 अगस्त को प्रातः 11 बजे तक अपने बच्चें के साथ परीक्षा केन्द्र पर पहुँच जाए। परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 बजे से होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 35 स्थित श्रम कार्यालय में कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Scroll to Top