हरदा जिले में अब तक 78 प्रतिशत से अधिक नागरिकों का हो चुका है टीकाकरण

हरदा जिले में अब तक 78 प्रतिशत से अधिक नागरिकों का हो चुका है टीकाकरण

1624638344 picsay


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा 09 अगस्त 2021/ हरदा जिले में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को आयोजित टीकाकरण सत्रों में कुल 56 केन्द्रों पर शाम 5 बजे तक 4457 नागरिकों का कोविड वेक्सीनेशन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की संख्या 420435 है, जिसमें से अब तक 330100 लोगों को कोविड वेक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। इस तरह जिले की 78.09 प्रतिशत आबादी टीकाकृत हो चुकी है। उन्होने बताया कि जिले के 53440 लोगों को सेकण्ड डोज भी लगाया जा चुका है।

Scroll to Top