नहर में मिली युवक की लाश
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा (विजयसिंह ठाकुर) – जिले के टिमरनी विकासखंड अंतर्गत करताना पुलिस चौकी क्षेत्र में एक युवक का शव नहर में मिला। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम भवरास के पास नहर में युवक की लाश पड़ी होने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव की शिनाख़्त रामचंद्र(सुक्कू) गौर जो कि ग्राम जलोदा का निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए पहुचाया है। करताना पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।