कद्दावर नेता, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव से पटवारियों ने की सौजन्य भेंट, अपनी मांगों पर चाहा समर्थन

कद्दावर नेता, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव से पटवारियों ने की सौजन्य भेंट, अपनी मांगों पर चाहा समर्थन

लोकमतचक्र.कॉम।

सागर/ गढ़ाकोटा : विगत 14 दिनों से अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे पटवारियों द्वारा धरना स्थल पर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री, कद्दावर नेता श्री गोपाल भार्गव से सौहार्दपूर्ण भेंट की गई एवं पटवारियों ने अपनी तीनों मांगो से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया।

IMG 20210824 WA0039


प्रांत स्तर की मांगों के अतिरिक्त गढ़ाकोटा तहसील में पटवारी भवन निर्माण करने संबंधी चर्चा की गई। लैपटॉप क्रय करने के संबंध में फीचर के स्थान पर। शासन द्वारा मॉडल संबंधी सूची देने का ऑप्शन एवं लैपटॉप का वेरिफिकेशन तहसील स्तर पर करने संबंधी भी चर्चा की गई।

इस दौरान मंत्री श्री भार्गव द्वारा आश्वासन दिया गया मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री से इस संबंध में चर्चा करेंगे एवं हड़ताल को समाप्त करवाएंगे । गढ़ाकोटा तहसील में पटवारी भवन बनवाने का भी आश्वासन दिया। पटवारियों द्वारा राष्ट्रीय कार्य महा अभियान वैक्सीनेशन पूर्ण सफल बनाने का संकल्प किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश पटवारी संघ शाखा गढ़ाकोटा अध्यक्ष मोहन लाल, सचिव मुकेश कुमार जैन, संरक्षक सुशील जैन, भरत जैन, दुर्गेश आठया, सतीश भाई, शिवाकांत तिवारी , सुंदरलाल, अंकित चौरसिया, रघुवीर कुर्मी आदि पटवारी उपस्थित रहे।

Scroll to Top