मध्यप्रदेश में कबड्डी एकेडमी की शीघ्र स्थापना को लेकर कमलनाथ ने लिखा पत्र

मध्यप्रदेश में कबड्डी एकेडमी की शीघ्र स्थापना को लेकर कमलनाथ ने लिखा पत्र

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  को पत्र लिखकर माँग की है कि मध्यप्रदेश के प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ियों को आधुनिक पद्धति से प्रशिक्षण प्राप्त हो , इसलिये मध्यप्रदेश में कबड्डी एकेडमी की शीघ्र स्थापना की जावे ताकि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सकें।

विदित है कि वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री राज्य खेल कार्यक्रम के आयोजन में मध्यप्रदेश में कबड्डी एकेडमी की स्थापना की जाने की घोषणा की गई थी परंतु अभी तक इसकी स्थापना नहीं हो पाई है।

IMG 20210825 WA0028


Scroll to Top