किसानों के लिए खुशखबरी : मुंग फसल के पंजीयन की तारीख 10 जून तक बढ़ाई गई

किसानों के लिए खुशखबरी : मुंग फसल के पंजीयन की तारीख 10 जून तक बढ़ाई गई 

05032121115526Scientific%20cultivation%20of%20moong,%20know%20about%20its%20improved%20cultivation(1)


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के समर्थन मूल्य पर पंजीयन कि अंतिम तिथि आज 5 जून थि, जिसे सरकार ने बढ़ाकर अब 10 जून कर दिया है । किसान अब 10 जून तक मूंग फसल का समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु पंजीयन करवा सकते है । इसके आदेश विभाग ने आज जारी कर दिया है। कृषि कल्याण विभाग द्वारा आज जारी आदेश के मुताबिक भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम योजना अंतर्गत वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उडद को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए पंजीयन की कार्यवाही के संबंध में पत्र जारी किया गया है। जिसमें दिनांक 20.05.2024 से 05.06.2024 तक पंजीयन किए जाने का उल्लेख है, के स्थान पर पंजीयन दिनांक 06.06.2024 से 10.06.2024 तक मान्य किया जावें तथा शेष संपूर्ण कार्यवाही संदर्भित पत्र के अनुक्रम में सुनिश्चित की जावे का उल्लेख किया गया है। 

IMG 20240605 WA0142


Scroll to Top