पूर्व विधायक डॉ. दोगने ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा

पूर्व विधायक डॉ. दोगने ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा

1630415840 picsay


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने मंगलवार को अपने क्षेत्रिय भ्रमण के दौरान ग्राम-पलानेर, कुडावां, सांरगपुर, नगवामाल पहुँचेकर ग्रामिणजनों से रूबरू हुये व उनकी समस्याएँ जानी व शीघ्र निराकरण कराये जाने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात पूर्व विधायक डॉ. दोगने ग्राम पलासनेर में आयोजित भागवत कथा में पहँुचकर भागवत कथा का श्रवण किया एवं ग्राम कुडावा में आयोजित रामसत्ता में सम्मलीत हुए। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष ओम पटेल, खिरकिया ब्लाक अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी, सुवक कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष संदीप सारण, पूर्व सरपंच नारायण सिंह गुर्जर, कमल सिंह, राधेश्याम सावनेर, लालू राजपूत सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Scroll to Top