स्टेट हाइवे पर दो बसे आपस मे टकराई, हाइवे पर लगा जाम

स्टेट हाइवे पर दो बसे आपस मे टकराई, हाइवे पर लगा जाम

IMG 20210902 WA0042


लोकमतचक्र.कॉम।

आशापुर : आज दोपहर हरदा खंडवा स्टेट हाईवे पर ग्राम राई के समीप दो बसें आपस में टकरा गई। जिसमें से एक बस खंडवा से होशंगाबाद जा रही थी जो आर जे फौजदार कंपनी की थी वही खिरकिया से खंडवा की ओर जा रही केवलराम बस की आपस में टक्कर हुई जिससे कुछ यात्री घायल हुए। बसों की भिड़ंत से यात्री दहशत में आ गए ओर बस से बाहर उतर गए।

गौरतलब है कि निजी बसों के द्वारा अनियंत्रित गति से बस चलाये जाने की शिकायतें आये दिन यात्री करते है किंतु जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। बरसात के कारण सड़क उखड़ गई है, बड़े बड़े गड्ढे हो रहे है जिस पर बस चालकों द्वारा तेज गति से बस चलाना खतरनाक साबित हो सकता है।

स्टेट हाइवे पर लगा जाम –

बीच सड़क पर हुए इस हादसे के कारण हरदा-खंडवा स्टेट हाइवे पर जाम लग गया। दोनों बस का स्टाफ एक दूसरे की गलती बता कर विवाद करने लगा जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद बस को हटवाया गया तब कहीं जाकर हाइवे पर यातायात बहाल हुआ।

Scroll to Top