विधायक संजय शाह ने लगाया जनता दरबार ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

विधायक संजय शाह ने लगाया जनता दरबार ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

लोकमतचक्र.कॉम।

रहटगांव : क्षेत्रीय विधायक संजय शाह ने शुक्रवार को जनता दरबार के माध्यम से क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण की दिशा में कार्यवाही की गया। इस दौरान विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवासों में आ रही विसंगतियां सामने आई। जिस पर विधायक ने सीएमओ और उपयंत्री से चर्चा कर उनको शीघ्र निराकरण करने के लिए कहा। साथ ही टिमरनी नगर में अस्वछता की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने अधिकारी को आदेशित किया। इसके अलावा बिजली समस्या, सड़क समस्या सहित अन्य समस्याओं को सुनने के बाद उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

IMG 20210925 134155

उल्लेखनीय है कि पूर्व में ग्रामीणों द्वारा विधायक संजय शाह को मनियाखेड़ी रोड की समस्या से अवगत करवाया था, जिस पर विधायक शाह ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ से चर्चा कर चारखेड़ा से मान्यखेड़ी होते हुए सोडलपुर मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में शामिल कर उसके टेंडर लगवाए। साथ ही क्षेत्र में प्रस्तावित अन्य सड़को के बारे में भी चर्चा की जिसमें भायली पुल निर्माण के लिए प्रधनमंत्री रोड के महाप्रबंधक से चर्चा की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनीत गीते, गौरीशंकर बारंगे, कैलाश डूडी, विधायक प्रतिनिधि सुनील दुबे, रामरूप रायखेरे, देवेन्द्र भारद्वाज, मुकेश शाण्डिल्य, सुनील डूडी, गुलसन चौरसिया, सागर तिवारी, अंकित जोशी, अक्षय शांडिल्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Scroll to Top