अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता के चलते…
लोकमतचक्र.कॉम।
खिरकिया : आगामी त्यौहार और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के हरदा आगमन को लेकर पुलिस द्वारा काफी सतर्कता बरती जा रही है, जिसके चलते छीपाबड़ पुलिस ने आज दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। छीपाबड़ पुलिस ने एसपी मनीष कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में टी आई सुनील यादव ने अवैध हथियारों के संबंध में कार्यवाही करने हेतु अलग-अलग टीमें गठित की है।
गठित टीम के द्वारा गुरुवार को नेताजी चौक छीपाबड़ से आरोपी रितेश पिता राजाराम बेलदार उम्र 24 वर्ष निवासी खेड़ी पुरा हरदा को एक धारदार छुरी जप्त कर गिरफ्तार किया प्रकरण में आरोपी के द्वारा उपयोग की जा रही एक्टिवा को भी जप्त किया एवं दूसरी टीम द्वारा आरोपी छोटेलाल पिता किशोरीलाल लुनिया उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सारसूद को एक धारदार तलवार जप्त कर गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्रथक प्रथक अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट के कायम कर विवेचना में लिया गया । उक्त प्रकरण में टीआई सुनील यादव उप निरीक्षक संदीप जाट उपनिरीक्षक मांगीलाल ठाकरे सहायक उपनिरीक्षक नानकराम कुशवाहा एसआई संजय शर्मा रक्षक यशवंत जो जोथे आरक्षक रोहित आरक्षक रविंद्र आरक्षक यशवंत आरक्षक सत्येंद्र की अहम भूमिका रही।