बिजली गिरने से दो गायों की मौत …
लोकमतचक्र.कॉम।
टिमरनी : आज असमय हुई तेज बारिश ओर बिजली गिरने से दो गायों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के वार्ड क्रमांक 3 में दोपहर 4.00 बजे के लगभग आये आंधी तूफान के दौरान जोरदार बिजली कड़क कर गिरी जिससे पेड़ के नीचे खड़ी दो गायों की मौत हो गई। बिजली गिरने से अन्य कोई जनहानि की जानकारी समाचार लिखने तक प्राप्त नहीं हुई है।