अग्रसेन जयंती पर हरदा में हुए विभिन्न कार्यक्रम, नगर के निकली महाराज अग्रेसन की शोभायात्रा

अग्रसेन जयंती पर हरदा में हुए विभिन्न कार्यक्रम, नगर के निकली महाराज अग्रेसन की शोभायात्रा

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा । अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को अग्रवाल समाज द्वारा शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। चलित रथ पर विराजमान महाराज अग्रेसन की समाज जनों के अपने घरों के सामने आरती उतारी ओर पुष्प अर्पित किये। 

AVvXsEiOnFsqencPo N aUgPRO1ba0miRlH4FDw3Uo sDA9GnD6XFbmnR1LrrTYMNGJdePL eVoEcywFe64p6WhW sGFUZyLRMXfl6kBk9ggBPyTLnftDhLiKLCa4JTTZdsvXV07QRMOgHaNjqkal1RyEh 05v2Q veUTL6PEThKcwwYw3g52YS e

आयोजन की श्रृंखला में सर्वप्रथम अग्रवाल विश्रांति भवन में महाराजा अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर पूजन एवं आरती की गई। इसके पश्चात अग्रसेन चौराहे पर स्थित शिलालेख का पूजन एवं माल्यार्पण कर आतिशबाजी की गई। वहीं समाज के युवा मंडल द्वारा मिडिल स्कूल स्थित पंडित दीनदयाल रसोई केन्द्र में निःशुल्क भोजन का वितरण किया गया । दोपहर में नगर में अग्रसेन माहाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाज के बच्चे, महिला ओर पुरूष शामिल हुए। अग्रवाल समाज के युवा मंडल, महिला मंडल, अग्रवाल मारवाड़ी समाज, अग्रवाल मारवाड़ी युथ क्लब ने अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई ।

AVvXsEgb8s6iMX5Kvk4Tk1xPmir3IV7 MYMQgLs6iyPIPxQpxy3uRxK9Pu6WqOr2 zWEy6QgUrNtQbSZ3etHEE9X3QUsHMUJdgEh4SLW4Fj3f3GQGNwHgVTHYidoK giaisfIrfsdUu1tc4pu98ihs2xccRFZwO6CKk9uF4 M E8

Scroll to Top