आगामी त्योहारों को लेकर शांति व्यवस्था बनाने पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च

आगामी त्योहारों को लेकर शांति व्यवस्था बनाने पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च

AVvXsEjB1Nk8l2GRrZQOsJjyusvMxzVyKewcnaCMX8wlX80rBddC6kG71t1bPMeagHEzB PXWAJrAHwMf ilo1mJVhYiaIRYgfqGNKFkSUdDHzFanN69CITGLOat6jBEo5v9IRJrm4CUnyVNM6KRXBU5GRMlYOjLEMP5L7VZYsAEIQBXUXiqbY4ANBSS w=s320


लोकमतचक्र.कॉम।                      

टिमरनी – पुलिस थाना टिमरनी द्वारा आगामी त्योहार दशहरा व ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च नगर के मुख्यमार्गों स्टेशन बस्ती रोड ,गांधी चौक,इतवार बाजार,रहटगांव रोड ,स्टेशन चौराहा ,न्यू मार्केट आदि जगह से निकाला गया । इस दौरान थाना प्रभारी डीएसपी रवि शर्मा ,थाना स्टॉफ व जिले से बुलाया गया अतिरिक्त बल मोजूद रहा।

AVvXsEhONXeiOiAHcXuU0gQG9XRd3vhUMOe9R ruo SNOVxHh5znt900VlL5Ai6kH6UVuxoMgXaYLKAaFEtZXFwSCpAI6CuSJZnb6PJfcA3Ojzm uec p sYuESh iPSPF6qsCTpoBaJsRp3uyCwgtj06nLFg J3c9 hwNxVP25yRa uBCEan4TQH7UoQ=s320

थाना प्रभारी रवि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी धार्मिक त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाए इसी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश मार्गदर्शन में नगर में फ्लैगमार्च निकाला गया । जनता से अपील है सभी अपने अपने धार्मिक त्योहार शांति और सौहार्द से मनाए,पुलिस जनसुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है। इसके पूर्व एसडीएम की उपस्थिति में गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक भी आयोजित प्रशासन द्वारा की गई। *सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट*

Scroll to Top