खेत में नहर पर जुआ खेलते युवकों को पकड़ा पुलिस ने

खेत में नहर पर जुआ खेलते युवकों को पकड़ा पुलिस ने

पचपन हजार रुपये नगद, सात मोबाइल ओर दो बाईक की जप्त…

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

टिमरनी । जुआ सट्टा को लेकर धरपकड़ कर रहे पुलिस ने आज खेत में नहर पर ताश के पत्तों पर दांव लगाते 8 युवकों/किसानों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने 55300 नगद सहित 7 मोबाइल ओर दो मोटरसाइकिल भी जप्त की है।

1600x960 1315984 20


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम नौसर में नहर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना हुआ जो दूर से देखने पर कुछ लोग नहर के पास जुआ खेलते दिखाई दे रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा जिनके पास से कुल रुपए 55300/ नगदी एवम 7 मोबाइल फोन जिनकी कीमत करीबन 120000 एवं दो मोटरसाइकिल जिसकी कीमत करीबन ₹100000 को मौके से आरोपियों 1.मनका उर्फ दिनेश जाट उम्र 37 साल निवासी करताना हाल निवासी अमृत गंगा कॉलोनी टिमरनी 2.अरविंद पिता निर्भय दास गुर्जर उम्र 34 साल निवासी पोखरनी 3.उमेश पिता रामकिशन मुकाती उम्र 52 साल निवासी पोखरनी 4.ब्रजमोहन पिता हरि सिंह राजपूत उम्र 52 साल निवासी पोखरनी 5. रामदेव पिता चंपालाल बलाई उम्र 35 साल निवासी काल कुंड सिराली 6.राजेंद्र पिता संतोष मालवीय उम्र 30 साल निवासी पोखरनी 7.गफ्फार पिता सत्तार खान उम्र 50 साल निवासी सिवनी मालवा 8.अमरीश पिता जगदंबा प्रसाद गुप्ता उम्र 43 साल निवासी पोखरनी से जप्त किए। जप्ति कै बाद माल माशरुका के चौकी करताना लेकर आए संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी मनीष चौधरी सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर गोस्वामी आरक्षक मनोज शैलेंद्र,सैनिक महेंद्र, विष्णु ,का विशेष योगदान रहा।

इसके साथ ही उच्च न्यायालय के निर्देशनुसार, पुलिस अधीक्षक, अति.पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी टिमरनी के मार्गदर्शन मे नशामुक्ति  अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 30/10/22 को चौकी प्रभारी करताना द्वारा मय स्टाफ के नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणजनों को  शराब, गांजा आदि अन्य किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नही करने तथा अपने साथियो को भी नशा नही करने देने के सम्बन्ध मे समझाइश दी गई।

1663770138 picsay

Scroll to Top