गौसेवकों एवं मैत्रीयों से पशुपालन गतिविधियों एवं योजनाओं के संबंध में कलेक्टर ने की चर्चा

गौसेवकों एवं मैत्रीयों से पशुपालन गतिविधियों एवं योजनाओं के संबंध में कलेक्टर ने की चर्चा

AVvXsEgI1AsS3Sw6XIkhp34odPprE17ma2lGmG zVj YJXNRXrjGsF0f5vAY4tCP5p13YU5J2iPIy4DNFPwyinF09ftnVpuJ8M7DuxcB0dGCba6vhqEbwwfSG0w bSAFfZBViCyQcZ4pSYIQr Mqa7C5SntdjcJncIPhxvFLJ0HX7O3rxwOreXi JPIiZg=s320


लोकमतचक्र.कॉम। 

हरदा : पशुपालन के क्षेत्र में दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में कार्य कर रहे गौसेवकों एवं मैत्रीयों से राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम (एन ए आई पी), राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम ( एन ए डी सी पी) सहित विभिन्न प्रकार की पशुपालन गतिविधियों एवं योजनाओं के संबंध में जिला पंचायत हरदा के सभागार में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने आयोजित बैठक में विस्तृत चर्चा की । इस दौरान पशुपालन विभाग एवं दुग्ध संघ के अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राम कुमार शर्मा भी उपस्थित थे , कलेक्टर श्री गुप्ता ने गौ सेवक एवं मैत्रीयों और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में तत्परता के साथ पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया ।

Scroll to Top