जैनाचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज का 75 वां अवतरण दिवस जैन समाज ने मनाया हर्सोल्लास से

जैनाचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज का 75 वां अवतरण दिवस जैन समाज ने मनाया हर्सोल्लास से

दयोदय गौशाला में गौ चिकित्सा कक्ष का लोकार्पण ओर 75 पौधों का रोपण कर …

दीनदयाल अंत्योदय रसोई एवं वृद्धाश्रम में करवाया भोजन…

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : संतशिरोमणी जैनाचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज का 75 वां अवतरण दिवस आज शरद पूर्णिमा के दिन जैन समाज हरदा एवं दयोदय गौशाला परिवार ने उत्साह पूर्वक हर्सोल्लास से मनाया। दयोदय गौशाला परिवार ने जहां गौ चिकित्सा कक्ष का लोकार्पण कर गौशाला में 75 पोधों का रोपण किया वहीं जैन समाज ने उक्त कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए दीनदयाल अंत्योदय रसोई ओर वृद्धाश्रम में गरीबों को प्रेमपूर्वक भोजन करवाया।

AVvXsEh2fK5NJ6hYs MTDuvodA0PonKlGkpmt2KJ6P62ME9bZDTL1h4MA6rRYvswBosR0uUj3b4cWyryVWqkJ7LrkjrGTtVfMxKbf75 sC8 zWV0CzC7ZMps4OfuxPb9dtkpN1Zxje GLWv 5WdT12K1Etdyb9i7QR6GSVTrpvM7qJ z1IY5wphTf 5 rA=s320

जैन समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं दयोदय गौशाला के संचालक अनूप बजाज ने चर्चा करते हुए बताया कि दयोदय गौशाला समिती हरदा द्वारा दयोदय गौशाला मगरधा रोड पर आज आचार्य विद्यासागरजी महाराज का 75वां जन्मदिन श्रध्दा और उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर नवनिर्मित दयोदय गौ चिकित्सा कक्ष का लोकार्पण और 75  फलदार पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागरजी के इस प्रेरक संदेश कि “…भारत है तो गाय है , गाय है तो भारत है ….” को चरितार्थ करते हुए दयोदय गौशाला मे गौ चिकित्सा कक्ष का निर्माण किया गया है। जिसका आचार्य श्री के जन्मदिन पर लोकार्पण संपन्न हुआ ।

दयोदय गौशाला के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर के कार्याध्यक्ष श्री सुरेश काला थे। अध्यक्षता श्रीमती रानी महेंद्र अजमेरा ने की। विशेष अतिथी के रुप मे साधना सुरेन्द्र जैन, संध्या संजय बजाज, उषा बड़जात्या और तनुजा शाह उपस्थित थी। दयोदय गौशाला में जैन समाज के लोगों ने अष्ट द्रव्यों की सुसज्जित सामग्री से आचार्य विद्यासागर जी की संगीतमय पूजन किया। इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे संगीतकार भूपेन्द्र काला खातेगांव और उनके ग्रुप ने जैन भजनो की रोचक प्रस्तुति दी। 

गौशाला में आयोजित गुरू गरिमा महोत्सव के इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य एस.बी.चौधरी, प्रभुशंकर शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। स्वागत भाषण दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने दिया व आभार मुख्य निर्माण संयोजक अनूप जैन ने माना। संचालन संयुक्त सचिव ज्ञानेश चौबे ने किया।

वहीं जैन समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं श्री विद्यासागर टीवीएस मोटर्स के संचालक साधना जैन, संकल्प जैन एवं संभव जैन द्वारा आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई एवं वृद्धा आश्रम गरीबों को भोजन कराया। जैन परिवार द्वारा 5100 रुपए की रसीद कटवा कर गरीब रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करने वाले परिवारों को पालन पोषण हेतु भोजन की व्यवस्था में सहयोग करते हुए पंडित दीनदयाल अंतोदय रसोई पहुंचकर अन्न का दान किया। सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि शरद पूर्णिमा के दिन श्री आचार्य विद्यासागर महाराज का जन्म हुआ था । श्री आचार्य अपने जन्म के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं इस शुभ अवसर पर जैन परिवार द्वारा अपने प्रिय आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 75 वां जन्मदिन मनाया। इस शुभ अवसर पर जैन परिवार के साथ दिगंबर जैन समाज के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

AVvXsEj4OjNea8K2jzZrzQ9Vb3wIzOfu6kMcRBHFua9THSWiuZwBPxAKIOPfkh3jJEnV XjJlvrlT po36u8oaqdlSgAHwLwEsKYOUvj8mabDSPTgtrBWlFwioyDrNj9G5fHBTc1oQUXyZ6 t6nqdhQ052k8p8Zsb2T xv2N2TLoOVj EKNRTUyfptOceQ=s320

Scroll to Top