किसानों का संकट हमारा संकट – कृषि मंत्री श्री पटेल

बेमौसम बारिश से फसलों की क्षति का सर्वे करवाने के निर्देश दिये कृषि मंत्री कमल पटेल ने

किसानों का संकट हमारा संकट – कृषि मंत्री श्री पटेल

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल/ प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने किसानों से कहा है कि किसी भी परिस्थिति में उन्हें चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश में किसान हितैषी सरकार है। किसानों का संकट हमारा संकट है। किसानों को कोई परेशानी नहीं होने देंगे। बेमौसम बारिश से फसलों को हुई क्षति के सर्वे के निर्देश दे दिये गये हैं।

AVvXsEhp1Li5cglyvDLjeRFTDVJ3prq2VywBL6B5l7n2efBBZQE8x08gPUvJ ibTm D Ctr6p662MMxL ng4QXqFLdEdTScmnGCbeoNdPNNvBPCVsrv6pg2qpoz3YWAkW36wgAkPHg90bSHay8wS2UETnBXww3MGAvZZayfCtOOA95b00lCcsJ6fzW4Ctg=s320

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि सभी कलेक्टर्स को निर्देशित कर दिया गया है कि तत्काल क्षति का सर्वे कराना शुरू कर दिया जाए। उन्होंने कहा है कि क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा बीमा कम्पनियों से दिलाया जाना सुनिश्चित कराया जायेगा। मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी फसलों, कटी हुई फसलों और खलिहान में रखी हुई फसलों को हुई क्षति के आंकलन के भी निर्देश दिये गए हैं। मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार किसानों की चिंता कर रही है। उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाय।

Scroll to Top