टी. बी. उन्मूलन पर जन जागरूकता हेतु प्रतियोगिता आयोजित….

टी. बी. उन्मूलन पर जन जागरूकता हेतु प्रतियोगिता आयोजित….

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में आजादी का अमृत महोत्सव न्यू इंडिया @75 के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के द्वारा टी.बी.उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण एवं दीवार लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई । सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.के.जैन एवं डॉ.विनीता रघुवंशी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर की।

AVvXsEjrj o63zvN j EMpSu8dfB0vaLY3BXYssrgRp53uDcqTUI6GFqjJHwJKYGeXMB8AyCB3eg kx4yNb2WME5VyKhJLbMZq6ISv80kkTh5sChLqFVkvqtzPPSMYM MwuVoDe8Th8VnJCFY iqrqqi1mIDr8NDGuTRr 02VeXhqKcYYQy6sryMki0bw=s320

इसके पश्चात भाषण प्रतियोगिता मैं छात्र एवं छात्राओं ने टी.बी.उन्मूलन के ऊपर अपने – अपने विचार व्यक्त किए । जिसमे प्रथम स्थान प्राची सोलंकी, दितीय स्थान अमर लॉन्गरे एवं तृतीय स्थान राजेश काजले ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णयक के रूप में श्री पंकज खैरनार एवं सुश्री ज्योति काशीव ने  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन  कार्यक्रम अधिकारी श्री धर्मेंद्र जमरा के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक राजेश मर्सकोले ने किया अंत में आभार सुश्री मीनाक्षी यादव ने व्यक्त किया। *सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट*

Scroll to Top