लाड़ली बहना योजना को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 1 मार्च को ही खाते में आ जाएगी राशि

लाड़ली बहना योजना को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 1 मार्च को ही खाते में आ जाएगी राशि

IMG 20240221 205003


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल/बालाघाट । मध्य प्रदेश की महिलाओं (women of madhya pradesh) के लिए खुशखबरी है, मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने ‘लाड़ली बहना योजना’ को लेकर बालाघाट दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है इस बार लाड़ली बहना योजना की राशि 1 मार्च को ही खाते में ट्रांसफर कर जाएगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला महाशिवरात्रि और होली के पर्व के चलते किया जा रहा है, इसलिए राशि जल्द ट्रांसफर कर दी जाएगी।

दरअसल, बालाघाट पहुंचे सीएम मोहन ने कहा ‘हमारे पास पैसे और धन की कोई कमी नहीं, इसलिए सभी योजनाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी, सरकार की कोई योजना बंद नहीं होगी, इसलिए बहनों, मार्च में शिवरात्रि और होली का त्यौहार भी है, इसलिए इस बार लाड़ली बहना योजना की राशि 10 तारीख को नहीं, बल्कि 1 मार्च को ही आपके खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। सीएम मोहन का यह ऐलान लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी माना जा रहा है, क्योंकि अब तक योजना की राशि 10 तारीख को आ रही थी, लेकिन इस बार पैसा जल्दी ही खातों में आ जाएगा।

Scroll to Top