आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ आयोजित, विजेताओं को दिये पुरूस्कार

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ आयोजित, विजेताओं को दिये पुरूस्कार

लोकमतचक्र.कॉम।

खिरकिया : आजादी के 75 वे वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज प्रातः 10:00 बजे रेस्ट हाउस खिरकिया बस स्टैंड से थाना प्रांगण छीपाबड़ तक मैराथन दौड़ का आयोजन रखा गया है। जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खिरकिया की छात्राएं एवं सूर्योदय ग्लोबल एकेडमी के छात्र एवं थाना स्टाफ एवं नगर की आम जनता में देश प्रेम की भावना को जागरूक करने के उद्देश्य से दौड़ का समापन एवं पुरुस्कार कार्यक्रम का आयोजन थाना प्रांगण छीपाबड़ में रखा गया।

AVvXsEi Vj6JqfgVxo6XG1Mkc6IVUKAtFdW8Lbws54yQuwitGtTOD5OFsMjd4t2 bGSGIcIz JZUHq LLwMsO16MhNoK0hrzVoRTboFlooAhvbAN5csl9o4RTTLfqdYZRbTo3yjw 4hwdGdf8LyCVh7jUgQAmJR9Wtw2j4A1 MWo8EvaAYaOM ViDzH9UQ=s320

जिसमें कस्बे के पत्रकार बंधुओं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए सभी का स्वागत नगर निरीक्षक सुनील यादव ने किया। समाजसेवी गुलाब काका सोनी, पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष पूनम चंद गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह खनूजा, सुधीर सोनी, अनिल दरबार, राजेश मेहता, सुरेश विनायक, प्रदीप रिछारिया, अनिल जैन, पत्रकार अयूब खान, गिरिराज महेश्वरी, अर्जुन सेन  आदि गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारजन एवं कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी आशीष समदड़िया की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित किए।

पुरूस्कार वितरण में बालक वर्ग में प्रथम स्थान क्षितिज यादव, द्वितीय रामानुज कामोंडीया, तृतीय स्थान निखिल यादव ने प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अंशिका यादव,द्वितीय स्थान पायल, तृतीया स्थान रेशमा ने अर्जित किया। कार्यक्रम में सभी बच्चों को एनर्जी ड्रिंक निर्मल विनायक द्वारा  एवं पारितोषिक सभी पुरस्कार श्रीमती मौसमी पवन जैन द्वारा प्रदान किए गए। 

Scroll to Top