बिजली ट्रांसफार्मर के पास दुकान न लगाएं और सुरक्षित दीपावली मनाएं : विद्युत वितरण कम्पनी

बिजली ट्रांसफार्मर के पास दुकान न लगाएं और सुरक्षित दीपावली मनाएं : विद्युत वितरण कम्पनी

AVvXsEgp6l dSubwkAeNLAVtfvZwXdLne4oaButYuGNFJ5X HH7ZwRRb8eDy97hPi19IQur 3Hb8YIrggc QUfKuapcodfGCaUDu2JT0cYt7TQmTHTO83ucTo2C5Lv7A24F977WpNC2a7AZGAmL1TpThONlRv6xqcwPr4


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे दीपावली पर विद्युत सुरक्षा एवं सावधानियां रखकर सुरक्षित दीपावली मनाएं। कंपनी ने सभी पटाखा व्यवसायियों से अपील की है कि वे बिजली लाइन के नीचे, ट्रांसफार्मर के नीचे या उससे लगाकर दुकान न लगाएं क्योंकि इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और छोटी सी असावधानी बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती है। कंपनी के नागरिकों ने अनुरोध किया कि वे पटाखे व आतिशबाजी बिजली लाइनों के नीचे व आसपास न करें। कंपनी ने कहा है कि दीपावली पर्व पर प्रकाशीय साज-सज्जा हेतु उपभोक्ता अपने परिसर में विद्यमान बिजली कनेक्शन से स्वीकृत भार के अनुसार ही बिजली का उपयोग करें। बिना स्वीकृति के अतिरिक्त भार की वृद्धि एवं सीधे तार डालकर विद्युत चोरी न करें। बिजली चोरी अथवा बिना स्वीकृति के संयोजित भार में वृद्धि अवैधानिक है और इसके लिए बिजली अधिनियम 2003 में जुर्माने का प्रावधान है।

    कंपनी ने मिठाई, मूर्तियां, साज-सज्जा, बर्तन व्यापारी, पटाखों की दुकाने एवं दीपावली पर्व से जुड़ी अन्य सामग्री के विक्रय हेतु लगाए जाने वाली अस्थाई दुकानों के लिए प्रकाश व्यवस्था हेतु व्यापारी बंधुओं से अनुरोध किया है कि वे नियमानुसार अस्थाई कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें। कंपनी ने कहा है कि दीपावली पर्व पर अस्थाई दुकानों की स्थापना, बिजली ट्रांसफार्मरों एवं बिजली की लाइनों से सुरक्षित दूरी बनाकर ही स्थापित करें ताकि विद्युत दुर्घटनाओं से बचा जा सके। कंपनी ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से कहा है कि वैधानिक कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें। 

विज्ञापन –

AVvXsEha2IY0vkjMBxrrnOiiO rUrZzAroWbh3tFhR83iqkVQoBm34UEKlVS1IbwmANyxpEcnrOhtXs iN9e4uw0 UCk3wWghrAvwyF7y7VzHligfLjB9pAxsCagwYT3KnW1s6b KHq9runE1OuB pyAOzBdsVak3AgeRmpTWht8KBFGJO4XEB ajNhPtA=w320 h400

Scroll to Top