नहरों से पंप व सायफन से अनाधिकृत रूप से पानी लेने वालों पर होगी वैधानिक कार्यवाही

नहरों से पंप व सायफन से अनाधिकृत रूप से पानी लेने वालों पर होगी वैधानिक कार्यवाही

नहरों की सीमा पर अतिक्रमण कर फसल बोने वाले पर भी होगी कार्यवाही

AVvXsEjPbJQKpJbOA9UtPYJh4xs1zUS5VUSsWge1 14njvTodbFW0f0rJw9AB e5HnhmTWFdZEUV9JqgEhumUYEXQoUXXfuPd3klRpYv7bGk lwZvrHuMkqsRxzuQSnIPYx PtCAb8H9dTIWT


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग एल.एस. जादौन ने बताया कि वर्तमान में हरदा जिले में बांयी तट मुख्य नहर प्रणाली अंतर्गत रबी सिंचाई कार्य प्रगतिरत है। उन्होने कृषकों से अनुरोध किया है कि विभाग द्वारा बनाई गई नहर संचालन एवं जल प्रबन्धन व्यवस्था तथा नहरों से अपव्यय होने वाले पानी की रोकथाम में पूर्ण सहयोग करें ताकि रबी सिंचाई कार्य सुचारू रूप से संपादित हो सकें। पम्प एवं सायफन के माध्यम से सिंचाई करने वाले समस्त कृषक जल संसाधन विभाग से विधिवत पूर्व अनुमति प्राप्त कर लें। पम्प व सायफन से अनाधिकृत रूप से पानी लेते हुए पाये जाने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। इसी प्रकार नहर की सीमा की भूमि में अतिक्रमण कर फसल नहीं बोई जावे। अतिक्रमण पाये जाने पर एवं नहर काटकर तथा सायफन से अवैध रूप से नाले में पानी ले जाकर सिंचाई जल का व्यर्थ अपव्यय करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Scroll to Top