प्रभारी मंत्री श्री सिलावट कल हरदा आयेंगे, अधिकारियों की लेंगे बैठक

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट कल हरदा आयेंगे, अधिकारियों की लेंगे बैठक

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / प्रदेश के जल संसाधन तथा मत्स्य पालन विभाग के मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 10 नवम्बर को हरदा आयेंगे तथा कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेकर टीकाकरण महा अभियान तथा आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

AVvXsEiBP7zb2ClOpXJN8wDcDCUxuu2m5czd5kG5MysCJLOGTknYplK7 g3po8niZczXxMThli5A7 pHHexqOhEL

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 10 नवम्बर को प्रातः 7 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे हरदा आयेंगे तथा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर टीकाकरण महा अभियान तथा आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे तथा दोपहर 12ः30 बजे हरदा से इन्दौर के लिये प्रस्थान करेंगे। 

Scroll to Top