सभी लोग कोविड वैक्सीन लगवाकर टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाएँ- कृषि मंत्री श्री पटेल

सभी लोग कोविड वैक्सीन लगवाकर टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाएँ – कृषि मंत्री श्री पटेल

AVvXsEgYl044DACTd f0giG6lbg5PLoNJkqMqlhTNcRkTDgeHr8TK1WmkOavOJqPrfP1DtKk1G9121qhHjNgjnKs


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के द्वितीय डोज़ से शेष रह गए सभी पात्र नागरिक स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र का लाभ लें। प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान जारी है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने अपील की है कि ऐसे व्यक्ति जो अब तक वैक्सीन का दूसरा डोज़ नहीं लगवा सकें हैं, उन्हें खुद आगे आकर अपने स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के लिए वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाना चाहिए। प्रदेश में 31 दिसम्बर तक सभी पात्र लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाने का लक्ष्य है। समाज के सभी वर्गों द्वारा टीकाकरण महाअभियान में सहयोग मिला है। अगले डेढ़ माह में सम्पूर्ण वैक्सीनेशन का कार्य सम्पन्न करना है। इसके लिए सभी समाजों के प्रतिनिधि, जन-प्रतिनिधि, धर्मगुरू, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य उन लोगों को ढूँढ कर आगे लाएँ, जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज़ नहीं लगा है, उन्हें कोविड से सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें। 

Scroll to Top