वैश्य महासम्मेलन टिमरनी तहसील की जंबो कार्यकारिणी घोषित

वैश्य महासम्मेलन टिमरनी तहसील की जंबो कार्यकारिणी घोषित 

तहसील अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से बनाई जंबो कार्यकारिणी

लोकमतचक्र.कॉम।

AVvXsEhbc6bVP5ffXdIkplCmHNMbhpPoCuEoe5OhenGT2ugiX fFms6SgDEsr OEzvg04SFjfhH6PF9fyOdeythORlZbZotoTnrqqSnRToad6cBlXvwejYdXuKHnC8eeQQAGK7vhv9p4bThGMNz6c7xpnrWxZ fIYJ25khEdYsUoAzP0YagmmhVlrEOJ2g

टिमरनी : मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन प्रदेश नेतृत्व के प्राप्त निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री एवं नर्मदा पुरम संभाग प्रभारी श्री भगवान दास अग्रवाल, नर्मदा पुरम संभाग के अध्यक्ष श्री आलोक गोयल, नर्मदा पुरम संभाग महिला विंग की प्रभारी श्रीमती माया सिंहल, नर्मदा पुरम संभाग युवा इकाई के अध्यक्ष श्री दीपक नेमा, वैश्य महासम्मेलन जिला हरदा के प्रभारी श्री केशव बंसल, जिला इकाई हरदा के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन ,जिला महामंत्री एवं टिमरनी तहसील के प्रभारी श्री सुनील मित्तल की सहमति से तहसील अध्यक्ष  संदीप अग्रवाल ने संगठन को मजबूत करने हेतु सभी सामाजिक घटको के सदस्यों को एक माला में पिरो कर तहसील इकाई की कार्यकारिणी का गठन किया । जिसमें 2महामंत्री, 6उपाध्यक्ष, 2मंत्री, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किये गए वहीं समीति में 9 संरक्षक व 40 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये गए।

टिमरनी इकाई समीति में महामंत्री प्रखर जैन, अंकुर अग्रवाल नियुक्त हुए वहीं उपाध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल, राहुल जैन,उदित जैन,अश्रुत सिंहल,नितीश अग्रवाल ,राजीव साबू, मंत्री विकेश गोयल व दीपक जैन,सचिव अमित अग्रवाल, सहसचिव आनन्द गुप्ता,कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता,मीडिया प्रभारी हिमांशु बंसल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी आशीष गोयल नियुक्त हुए।इसी के साथ समीति संरक्षक में श्री ओमप्रकाश अग्रवाल,श्री राजेन्द्र अग्रवाल, श्री शीतल जैन,श्री सुनील जैन (केडी संस्) ,श्री महेश गर्ग,श्री आशुतोष सिंहल,श्री राजेश जैन,श्री प्रवीण जैन व श्री अनुशासन जैन प्रमुख रूप से बनाये गए । समीति के सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों सदस्यों को वैश्य समाज के बन्धुओं,शुभचिंतकों ने दी बधाई,शुभकामनाएं ।

Scroll to Top