देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : नेहरू युवा केंद्र हरदा द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण” आधारित विकासखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन गुप्ता मांगलिक हॉल खिरकियां में किया गया । जिसकी विषय वस्तु “सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास ,सबका प्रयास” रही। वक्ताओं ने इस विषय पर अपने विचार रखें । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर क्षमा मालवीय, द्वितीय शुभम श्रीवास एवं तृतीय स्थान पर विशाल चौहान रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी द्वारा प्रकट किया गया एवं समस्त निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये।