अधीक्षक भू-अभिलेख (SLR) का पदनाम बदला, अब कहलायेंगे जिला सर्वेक्षण अधिकारी

अधीक्षक भू-अभिलेख (SLR) का पदनाम बदला, अब कहलायेंगे जिला सर्वेक्षण अधिकारी

AVvXsEg qBL rp4HEt4IK3O7xXXjimpbQSFW4DuQiyStewH GXhxjaw gTWrUs96PlQ0vs 7NSdg1SAdwaUkMhtlZr1gs7OpLFGpXnJwZ9iMkfbAnlnjaBO zvxKp8zUP2Qw8fx5eJG6Vf5FPvW7qSuFpJ3m2wmEbQ 0J q6Aqa3NQXp5EQb7ArhHF4G w=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। राजस्व विभाग में भूमि संबंधी कार्यों की मानीटरिंग करने वाले सहायक अधीक्षक भू अभिलेख (एएसएलआर) और अधीक्षक भू अभिलेख (एसएलआर) के पदनाम सूत्रों के अनुसार प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकार ने बदल दिए हैं। अब इन्हें जिला सर्वेक्षण अधिकारी और सहायक जिला सर्वेक्षण अधिकारी पदनाम दिया गया है। इनकी जिम्मेदारी भूमि सर्वेक्षण संबंधी काम करना होगी। इसमें समय के साथ बदलाव करते हुए काम सौंपे जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि राजस्व विभाग में एसएलआर और एएसएलआर का पद तहसीलदार और नायब तहसीलदार के समकक्ष माना जाता है। पीएससी के जरिये चयनित होने वाले नायब तहसीलदार और एएसएलआर प्रमोट होकर तहसीलदार और एसएलआर बनते हैं। समान वेतन वाले इन पदों पर नियुक्त होने वाले अधिकारियों में नायब तहसीलदार और तहसीलदार को कार्यपालिक शक्तियां प्राप्त होती हैं जबकि एएसएलआर और एसएलआर को आयुक्त भू अभिलेख के द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करना होता है। ये भूमि आबादी सर्वे, जिले और राजस्व अनुविभाग में भूमि संबंधी रिकार्ड का हिसाब-किताब रखने का काम करते हैं ।

Scroll to Top