राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें और पोर्टल पर दर्ज करें
कलेक्टर श्री गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। उन्होने बैठक में कहा कि राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लंबित सीमांकन, बंटवारा, नामांकरण जैसे आवेदनों का नियमित रूप से निराकरण करते रहें तथा आवेदनों के किये गये निराकरण व राजस्व न्यायालयों के निराकृत प्रकरणों की जानकारी आरसीएमएस पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट भी करें। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे। उन्होने सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से दौरा करें और शासकीय योजना के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग भी करें।
