राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें और पोर्टल पर दर्ज करें

राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें और पोर्टल पर दर्ज करें

कलेक्टर श्री गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश

AVvXsEhj Z2umZzzNzzCgOQfX5MqzpxiCXXTmcVdE242kT 64WsDHCoWb6pfTDgc53q6oq9JevkoDv UzFi6W1B PPLAA


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। उन्होने बैठक में कहा कि राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लंबित सीमांकन, बंटवारा, नामांकरण जैसे आवेदनों का नियमित रूप से निराकरण करते रहें तथा आवेदनों के किये गये निराकरण व राजस्व न्यायालयों के निराकृत प्रकरणों की जानकारी आरसीएमएस पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट भी करें। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे। उन्होने सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से दौरा करें और शासकीय योजना के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग भी करें।

Scroll to Top