राशि आहरण के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण न करने वाले सचिव की होगी जाँच

राशि आहरण के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण न करने वाले सचिव की होगी जाँच 

जिला पंचायत के सीईओ ने राशि वसूलने व एफआईआर दर्ज कराने के दिये निर्देश

AVvXsEiEWzdnANeU e fftrRmu7b1DHMzpwjcA0F CG4OBNr2gdDxxUEDlh1LtejM 5Q7VNe8Tff0UN40QJ5wMrF 9OoUMRi8qH1Xc7V


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / ग्राम पंचायत पानतलाई के तत्कालीन पंचायत सचिव यशवंतसिंह सोलंकी द्वारा पंचायत क्षेत्र के दो आंगनवाड़ी भवनों के लिये राशि आहरण करने के दो साल बाद भी भवन  निर्माण पूर्ण नहीं कराया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत नौसर में पदस्थापना के दौरान श्री सोलंकी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण की राशि आहरण के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया। इन दो मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने जनपद पंचायत टिमरनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये है कि संबंधित पंचायत सचिव के विरूद्ध जाँच कर दो दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जारी निर्देशों में उल्लेख किया गया है कि यदि जाँच में अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित से राशि वसूली की कार्यवाही करते हुए पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जाये।

Scroll to Top