पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची के संबंध में पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची के संबंध में पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

AVvXsEix3lmZYJUd 28SveXD1W RjrqHPXMoFWnOczgn5XGctagEPcRNOA3L qNlbkPJfT6xJXRFFxOu4SWDXSDFDT2WcyCcI0NjhHzGwNQ


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची के अद्यतनीकरण के लिये संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया है। आयोग के सचिव श्री बी.एस. जामोद ने बताया कि पूर्व परिसीमन के आधार पर नये क्षेत्र विभाजन का चिन्हांकन करते हुए पंचायतवार वार्ड विभाजन कर आधार पत्रक तैयार करने का कार्य 25 नवम्बर तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को करना होगा। मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन एवं युक्तियुक्तकरण तथा मतदाताओं को तदानुसार लिंक करने का कार्य 27 नवम्बर तक करना है। कंट्रोल टेबिल का परीक्षण करना, चैक लिस्ट की जाँच करना और जाँच उपरान्त पाई गई कमियों को सुधारने के लिये चैक लिस्ट वेन्डर को वापिस करना तथा कमियों को सुधारने के बाद फोटो युक्त प्रारूप मतदाता सूची जनरेट कर वेबसाइट पर अपलोड करने का कार्य 28 नवम्बर तक किया जाना है। 

कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि फोटो युक्त मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य स्थानों पर सार्वजनिक प्रदर्शन 29 नवम्बर तक करना है। मतदाताओं को परिसीमन के आधार पर यथास्थान शिफ्ट करने की कार्यवाही कर दावे आपत्ति प्राप्त करने का कार्य 29 नवम्बर से 3 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक करना है। दावे आपत्ति आवेदन पत्रों का निराकरण 4 दिसम्बर तक करना है तथा निराकृत दावे आपत्ति की प्रविष्टि करना, दावे आपत्ति की चैक लिस्ट तैयार करना, फोटो युक्त व फोटो रहित मतदाता सूची जनरेट करना, फोटो रहित अंतिम मतदाता सूची को वेबसाइट पर अपलोड करना तथा फोटो युक्त अंतिम मतदाता सूची को मुद्रित कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने का कार्य 5 दिसम्बर तक पूर्ण करना है। फोटो युक्त अंतिम मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 6 दिसम्बर को करना है। अंतिम मतदाता सूची की फोटो रहित सीडी विक्रय के लिये उपलब्ध कराने का कार्य 6 दिसम्बर तक पूर्ण करना है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी कर दिये है। 

Scroll to Top