पंचायत चुनाव तो होंगे किंतु मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा नहीं होगी : आयोग

पंचायत चुनाव तो होंगे किंतु मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा नहीं होगी : आयोग

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पेंच फसा हुआ है। इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला सामने आया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि जब तक सभी सीटों पर पंचायत चुनाव नहीं होंगे तब किसी भी सीट के चुनाव परिणाम घोषित नहीं होंगे । राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 में सरलीकरण एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा रोके जाने के संबंध में आदेश जारी किए हैं।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में सभी पदों के लिये मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा संबंधी कार्यवाही स्थगित रहेगी। इस संबंध में आयोग द्वारा अलग से निर्देश दिये जायेंगे। 

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री जामोद ने बताया है कि आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पंच और सरपंच के लिये मतदान केन्द्र और विकासखंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना तथा जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतगणना की जाएगी। मतगणना से संबंधित समस्त अभिलेख उपस्थित अभ्यर्थियों/अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सील बंद कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखे जायेंगे। किसी भी पद पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति निर्मित होने पर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अभ्यर्थी को न ही निर्वाचित घोषित किया जाएगा और न ही निर्वाचन का प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। इस आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित पंच, सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित की गई है।

AVvXsEjeGTrf3jL5dmUmIDcJUuSZlMoV5F2dnPaH6qJKWDlkTM7gYfXTnLUag 3LSSvMzphUPLZ1Vb5W8dV52LoO1icpsKVKOYkNiGBY7nFNy8j nHGCiqwp9L2WlOX9DGd0 pDB73Yr5eDpwmzKMon7hes4FM6Rtp37uhgS0SRy9DydihI0QF1mLe04zA=s320

AVvXsEgYpLlVDsVZPqFNzkr lCVHcnteUQgn251 GzxQfiMiVltV9uLv3FgQMX8FJwW4ILVtzU3OaOuWVTfu5r9CarsyBlYwvpVRD2Q8HBVGT5FIRk

Scroll to Top