अवैध मदिरा कारोबार पर कठोर नियंत्रण के लिये उड़नदस्ता गठित

अवैध मदिरा कारोबार पर कठोर नियंत्रण के लिये उड़नदस्ता गठित

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के निष्पक्ष एवं पारदर्शी क्रियान्वयन की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय गुप्ता ने पंचायत निर्वाचन अवधि में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर कठोरता से अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले के लिये उड़नदस्तों का गठन किया है। 

AVvXsEghRHt v0ecjWD18ctahGEUz3W9XX6g5fHvv3z84nD oltI1 RRwo9FTKqztu8u3KUxqwLCQu8DrNoUTXtEIq aXBliuLOc4EEjl5dMjdGtx hVA4wHJI79IQoNxHCCCqX0Jl4B6Z3CQgqmusD14vc14NgRJ H6907tfd48Q v4LTovRzbG1kljsg=s320

जिला आबकारी अधिकारी हरदा आर.के. लाल के पर्यवेक्षण में विधानसभा क्षेत्र हरदा एवं टिमरनी के लिये गठित दल की कमान जिले में पदस्थ सहायक जिला आबकारी अधिकारी कैलाशचन्द्र चौहान को सौंपी गई है, जबकि खिरकिया क्षेत्र के दल प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी सी.एल. मधुकर होंगे। इन दलों में वृत्त हरदा प्रभारी सुश्री दीपिका वाईकर एवं आबकारी उपनिरीक्षक संग्रामसिंह गोरे अपने-अपने अधीनस्थ मुख्य आरक्षक, आरक्षक एवं होमगार्ड के साथ अवैध मदिरा कारोबार पर कठोरता से नियंत्रण के लिये सक्रिय रहेंगे। अवैध मदिरा से संबंधी जानकारी दल प्रभारी एडीईओ श्री चौहान के मोबाईल नं. 7089743749 तथा श्री मधुकर के मोबाईल नं. 8989930049 पर दे।

गौरतलब है कि जिले मे लायसेन्सी दुकान के अलावा बिकने वाली देशी   विदेशी शराब जो गावं गावं विभिन्न ढाबो पर बेची जा रही है, वो भी नियम विरुद्ध है ज्ञात हो कि जिले मे बाहर से बैखौफ शराब आ रही है।  अब आबकारी दल द्वारा गावं गावं ढाबो पर कार्रवाई होगी । आमजन ऐसे लोगो की जानकारी आप बैखौफ मोबाइल से दे सकते है। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। सरकार ने भाव को लेकर बिल देना अनिवार्य कर रखा है। आबकारी टीम ने सहयोग की अपेक्षा की है।

Scroll to Top